अमीरों के शहर में कुछ सस्ता ना मिला
देखा जो चेहरा इनका कोई हँसता ना मिला
मतलब निकाले हर कोई यहाँ
यहाँ कोई प्यार करता ना मिला
लिबास सबका महँगा देखा
चरित्र सबका सस्ता मिला
औरत देखी गैरों के साथ
हर मर्द धोखा करता मिला
महलों जैसे घर बने थे
घर के बाहर पहरा दिखा
तस्वीरो मे सब साथ दिखे
पर सबका कमरा अलग दिखा
चेहरे सबके सजे हुए थे
दिल मे सबके खोट दिखा
साथ जो बैठा 2 पल को मैं
हर शख्स मुझे अकेला मिला
घर मे देखा मंदिर बड़ा
मंदिर मे ना राम मिला
मा मिली वृद्ध आश्रम मे
बाप सड़क के पार मिला
दौलत से अमीर है दिखते
इनसे बड़ा ना ग़रीब दिखा
घूम के आया शहर जो इनके
इनसे बड़ा ना चोर मिला
अमीरो के शहर में कुछ सस्ता ना मिला
देखा जो चेहरा इनका कोई हँसता ना मिला