Home साहित्य बेक़दरों से प्यार

बेक़दरों से प्यार

121
0
Keshav Rawat
बेक़दरों से प्यार

स्वाभाविक थी नाराज़गी मेरी प्यार भी तुम्हारा झूठा था
बहुत लुटाया बेक़दरो पर मेरी बारी में मुझको लूटा था

तुमने चाहा किसी और को फिर भी मैं तेरे लिये रोता था
तेरे झूठे बहानों को सच समझ के खुश होता था

वो चाहता किसी और को था और साथ मेरे रहता था
वक़्त बिताने के लिए झूठी हमदर्दी देता था

कोई शिकायत नहीं तुमसे बस इतना बता देता
जब प्यार नहीं था मुझसे तो झूटे वादे क्यूँ करता था

क्या कमी थी मेरे प्यार में जो तुमने मुझे तोड़ दिया
वक़्त बिताने के लिए मेरे दिल को तोड़ दिया

जिसे फ़र्क़ नहीं पड़ा मेरे प्यार से
उस बेवफ़ा को मैंने आज छोड़ दिया

मेरा तो वक़्त ख़राब आया
जिसने तेरा असली चेहरा दिखाया
तेरे झूठे प्यार को मेरे सामने लाया

मेरे दिल के टुकड़े तेरे रास्ते में आयेंगे
एक दिन इस बेवफ़ा को हम भूल जाएँगे

आज खुश हो किसी का घर उजाड़ कर
कल ख़ुद के घर में रोना आएगा

कुदरत देगी धोखा जिस दिन
उस दिन केशव को दिया धोखा याद आएगा

~ Keshav Rawat

प्रिय पाठकों,
हमे बहुत खुशी है कि बहुत से प्रतिभाशाली नये लेखक अपनी रचनाएँ हमे भेज रहे हैं और उनमे से कुछ बेहतरीन रचनाओं को हम अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर रहे हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है की हमारा मंच सभी नये और अनुभवी लेखकों के लिए निशुल्क है, बस उनको कुछ नियमों के अनुसार अपनी रचनाएँ भेजनी है।
1. रचनाएँ मौलिक होनी चाहिए और पहले से कहीं और प्रकाशित नही होनी चाहिए।
2. रचनाओं मे किसी भी प्रकार के अश्लील और असभ्य शब्द नहीं होने चाहिए नहीं तो उस रचना को अस्वीकार कर दिया जाएगा और खेद के साथ उन रचनाकारों को भी हम अपने मंच का ग़लत प्रयोग नहीं करने देंगे।
3. रचना आसान शब्दों मे लिखी हो, और यदि कुछ कठिन शब्द हों तो रचनाकार को उन शब्दों के अर्थ लिख कर भेजने पड़ेंगे ताकि पाठक आपके भावों और शब्दों को अच्छे से समझ सकें।