Home साहित्य मैं कहानी कहना चाहता हूं

मैं कहानी कहना चाहता हूं

2136
0
कहानी
मैं कहानी कहना चाहता हूं

मैं दूर गई यादों की झांकी को बताना चाहता हूं
मैं कहानी कहना चाहता हूं

शहर भी अपनी मौज मस्ती में मगन है
मैं कुरेद कर उनको जगाना चाहता हूं

क्या हुआ जो दर्द का दायरा बढ़ रहा है
उसको अपनी संवेदना से घटाना चाहता हूं

मौके मिले तो गधा भी यहां पर सियार होता है
मैं शेर का मुखौटा हटाना चाहता हूं

बदइंतजामी तो मेरे घर में कब से रही है
मैं ठोकरों से सीढियां बनाना चाहता हूं

दावा है कि मै तो बड़ा मशहूर हूं
इस गलतफहमी को जल्दी से मिटाना चाहता हूं

अपने ही करम है जो साथ रहते हैं
सबको यही बताना चाहता हूं