Home साहित्य कोई शिकन भी माथे पर ठहरती नहीं

कोई शिकन भी माथे पर ठहरती नहीं

9874
185
कोई शिकन

कोई शिकन भी माथे पर ठहरती नहीं
कभी तो कोई दाग दामन पर रहा होगा

चाँद तो सड़क पर गर्ममिज़ाजी देखता है
पर ठन्डे फर्श पर चांदनी का निशां रहा होगा

बदहवास सा घूमे दिल कि परेशां हो जाये
ठिकाने की खोज में कितना जूता घिसा होगा

अभी तो बदनसीब परिंदे को पिंजरा भा गया
कभी तो उसकी मुट्ठी में आसमाँ रहा होगा

बड़ी ज़द्दोज़हद से एक मुकाम तक पहुंच पाया
यहाँ तक पहुँचने में कितना दर्द सहा होगा

जो चला गया शायद वो मुक्कदर में नहीं था
तेरे लिए भी कोई दुनिया में बना होगा

मिटटी के ज़र्रे मेरे माथे की शान बढ़ाते हैं
ज़रूर सरहद पर सरफरोशों का काफिला सजा होगा