ये इश्क़ भी बड़ा अजीब है
जो दिल से दूर है उसके करीब है
वो मेरे सामने अमीरी का शौक दिखाते हैं
मगर मेरी शख़्सियत तो बड़ी ज़हीन है
पा भी लेंगे उसे ऐसा तो भरोसा है खुद पर
बाकी तो देखो सबका अपना नसीब है
वो आते हैं तो हम नज़रों को बिछा लेते हैं
वो उनकी नज़ाकत और ये हमारी तहज़ीब है
वो पलकों को धीरे से झुका कर फिर से उठाना
ये भी दिल लगाने की कोई तरक़ीब है
मैं खुश वो कि वो मेरी ख्वाब और ज़िन्दगी में आई
मेरा हम नफ़स बड़ा ही अदीब है
शब्दों के अर्थ:
हम नफस: साथ में सांस लेने वाला, हमसफर
अदीब: अदब सिखाने वाला
ज़हीन: समझदार, बुद्धिमान
तरक़ीब: उपाय, युक्ति
नज़ाकत: शारीरिक कोमलता, सुकुमारता
तहज़ीब: सभ्यता, शिष्टता
शख़्सियत: व्यक्तित्व